अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई सिर्फ तीन मिनट में ही खत्म हो गई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के लिए तीन महीने बाद का समय दिया है. उच्चतम न्यायालय की बेंच ने अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई को जनवरी 2019 तक टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सबकी नजर बनी हुई थी. यह सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर होनी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 में विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने का फैसला दिया था. इस मामले पर दायर याचिकाओं पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम जोसफ की पीठ सुनवाई करेगी.